मेरा नाम Nishikanta Majhi है और मैं West Bengal का रहने वाला हूँ। मैंने 12th तक पढ़ाई की है और कंप्यूटर में A.D.C.A. कोर्स पूरा किया है। बचपन से ही मुझे मोटरसाइकिल और उनसे जुड़ी टेक्निकल बातें सीखने का बहुत शौक रहा है।
BikeBeatIndia ब्लॉग मैंने उन लोगों के लिए बनाया है जो अपनी बाइक के बारे में सही और भरोसेमंद जानकारी ढूंढते हैं। यहाँ पर आपको latest bike news, bike specs, real‑world reviews, mileage, फीचर्स, price अपडेट, bike tips & modification और bike comparison से जुड़े आर्टिकल पढ़ने को मिलेंगे। इस ब्लॉग का मकसद है कि आप किसी भी 125cc, 150cc, 160cc या उससे ऊपर की bike खरीदने से पहले उसकी पूरी जानकारी आसानी से समझ सकें और अपने budget या जरूरत के हिसाब से सही bike चुन सकें। यहाँ लिखे गए ज्यादातर आर्टिकल हिंदी में हैं ताकि इंडिया के हर bike lover तक ये जानकारी पहुँच सके। मैं हर article में practical experience, official जानकारी और users की राय को मिलाकर content तैयार करता हूँ, ताकि आपको balanced और honest review मिल सके।
एक टिप्पणी भेजें